मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट - बीजेपी के राज्यसभा सांसद कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के नेता लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

bhopal news
सुमेर सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद

By

Published : Aug 13, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल।बीजेपी से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तबीयत ठीक नहीं होने पर सांसद ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. सुमेर सिंह सोलंकी ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है. सोलंकी ने उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.

राज्‍यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट करते हुए टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोलंकी के अलावा भोपाल में आज बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गई है.

ये नेता हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री रामखेलावन, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री तुलसी सिलावट, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी, सुहास भगत, आशुतोष तिवारी, धार विधायक नीना वर्मा, उनके पति पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा, ओम प्रकाश सकलेचा, लखन घनघोरिया, प्रेमचंद गुड्डू समेत बड़ी संख्या में मंत्री और नेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details