भोपाल।राज्यसभा के लिए कांग्रेस की तरफ से एडवोकेट विवेक तन्खा ने नामांकन दाखिल किया है.(vivek tankha files nomination paper) विवेक तन्खा कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ विधानसभा पहुंचे, (Rajya Sabha Election) राज्यसभा में फिर से भेजे जाने को लेकर उन्होंने पार्टी आलाकमान का आभार जताते हुए अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा कि 'मेरी तीन प्राथमिकताएं हैं. पहली, कांग्रेस की मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार बनवाना. दूसरी जनता के जनादेश का जिस तरह से अपमान किया गया और धोखा दिया गया उसका बदला लिया जा सके, साथ ही कमलनाथ को एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाना. और तीसरी उनकी आखिरी प्राथमिकता सांसद के रूप में जनता की सेवा करना.
ये बने प्रस्तावक:कांग्रेस द्वारा विवेक तन्खा को दूसरी बार राज्यसभा भेजा जा रहा है, विवेक तंखा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कई कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान विवेक तन्खा के प्रस्तावक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी बने.