राजगढ़। सुसनेर के गांव मैना में खेलते खेलते कुछ बच्चों के हाथ खजाना लग गया. खेलने के दौरान बच्चे कुछ खुदाई कर रहे थे, इसी दौरान जमीन के भीतर से कुछ ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले. बच्चों ने इसकी जानकारी करण सिंह नाम के शख्स को दी. जिसके बाद उस जगह और खुदाई करने पर 282 चांदी के बेशकीमती सिक्के मिले हैं. ये बच्चे करण सिंह के बाड़े में ही खेल रहे थे. मामले की जानकारी लगने के बाद प्रशासन ने इन सिक्कों को जब्त कर लिया है.
बच्चों ने अपने परिजनों को बताया और फैल गई खबर:बच्चों ने सबसे पहले खुदाई में चांदी के सिक्के मिलने की बात करण सिंह को बताई. जिसके बाद उन्होंने वहां से सारे सिक्के खोद कर अपने पास रख लिए. बच्चों ने करण सिंह के बाड़े में चांदी के सिक्के मिलने की बात घर जाकर अपने परिजनों को भी बताई. जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में फैल गई. परिजनों ने प्रशासन को भी इस बात की सूचना दे दी. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने करण सिंह से लेकर सभी 280 सिक्के जब्त कर लिए हैं.