भोपाल। सीएए के समर्थन में राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बीजेपी द्वारा निकाली गई रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी जांच के बाद पुष्टि भी हो गई है, इस मामले में डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
राजगढ़ कलेक्टर ने ASI को मारा था थप्पड़, DGP ने कार्रवाई के लिए गृह सचिव को लिखा पत्र - राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता
राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता पर ब्यावरा में एक एएसआई को थप्पड़ मारने का आरोप सही पाया गया है. इस मामले में डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग के सचिव से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. जिसके बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद एक बार फिर उजागर हो गया है.
![राजगढ़ कलेक्टर ने ASI को मारा था थप्पड़, DGP ने कार्रवाई के लिए गृह सचिव को लिखा पत्र rajgarh collector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5961448-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
इस पत्र के बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद एक बार फिर उजागर हो गया है. 19 जनवरी को सीएए के समर्थन में आयोजित बीजेपी की रैली के दौरान थप्पड़ मारे जाने की शिकायत एएसआई नरेश शर्मा ने एसपी से की थी, एएसआई ने एसपी को बताया था कि वह दोपहर एक बजे ब्यावरा में ड्यूटी पर तैनात था. इस दौरान कलेक्टर मैडम आईं और उन्होंने गाड़ी का गेट खोलकर उसे थप्पड़ मार दिया.
एएसआई ने शिकायत की थी वह कलेक्टर के इस व्यवहार से बहुत आहत है. जिसके बाद मामले की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई थी. जांच में एएसआई की शिकायत सही पाई गई, ये रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी. पुलिस मुख्यालय ने पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट के तथ्य सरकार को बता दिया है. हालांकि, इस रिपोर्ट पर आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.