भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है. ग्वालियर,जबलपुर, बुंदेलखंड और बघेलखंड में बारिश जारी रहेगी. वहीं, रविवार को रीवा, शहडोल संभाग में तेज बारिश तो इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर में बौछार के साथ बारिश के आसार हैं.(MP Weather Update). 2 अगस्त के बाद नया सिस्टम एक्टिव होने से मौसम के बदलते ही एक बार फिर झमाझम बारिश की झड़ी लगेगी. (Rain Alert in MP)
2 अगस्त को एक्टिव होगा नया सिस्टम:वर्तमान में मध्य प्रदेश को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है और 2 अगस्त तक मॉनसून ट्रफ के सामान्य होने के संकेत हैं. फिलहाल मॉनसून ट्रफ के कारण कुछ आद्रता(Humidity) पूर्वी मध्यप्रदेश में आ रही है, जिसके चलते जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो रही है. 3 अगस्त के बाद झमाझम बारिश के आसार हैं. एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज रविवार 31 जुलाई 2022 को सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, 15 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. (Weather new system active from 2 august)