मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Radha Ashtami 2022: राधा रानी का जाप करने से सुधरेंगे काम, जानिए शुभ मुहूर्त, कथा और व्रत पूजन विधि

भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा रानी का नाम जुड़ा हुआ है, कहते हैं राधे-राधे कहने से भगवान कृष्ण मुरारी प्रसन्न हो जाते हैं. शनिवार यानी 3 सितंबर को कृष्ण प्यारी राधा रानी की अष्टमी है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी मनाई जाती है. Radha Ashtami 2022, Radha Ashtami Shubh Muhurat, Significance Of Sri Radha Ashtami, Radhaji Janam Katha, Radha Ashtami Pujan Vidhi

Radha Ashtami 2022
राधा अष्टमी 2022

By

Published : Sep 2, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल।हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी व्रत रखा जाता है. इस बार 3 सितंबर शनिवार को राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2022) मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राधा रानी की पूजा के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी है. कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी की भी धूम रहती है.

राधा अष्टमी 2022 शुभ मुहूर्त:3 सितंबर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से शुरू हुई तिथि 4 सितंबर की दोपहर 10 बजकर 39 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है. Radha Ashtami Shubh Muhurat

राधा अष्टमी का महत्व:जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी का विशेष महत्व है. कहते हैं कि राधा अष्टमी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं संतान सुख और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, जो लोग राधा जी को प्रसन्न कर देते हैं उनसे भगवान श्रीकृष्ण अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं. कहते हैं राधा अष्टमी के दिन राधे रानी की उपासना करने वाले का घर धन संपदा से सदा भरा रहता है. माना जाता है कि राधा अष्‍टमी का व्रत करने वालों को मां लक्ष्‍मी की प्राप्ति होती है. Significance Of Sri Radha Ashtami

राधाष्टमी व्रत की मान्यता:पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान कृष्‍ण के जन्‍म के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधाजी का जन्म हुआ. सो भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है. पुराणों में कृष्ण प्रिया राधा और श्री कृष्ण की अर्धांगिनी रुक्मिणी को एक ही माना जाता है.

राधाजी जन्म कथा:एक दिन वृषभानु जी को तालाब में कमल के फूल पर एक नन्ही कन्या लेटी हुई मिली. वो उस कन्या को अपने घर ले आए. राधा जी को वो घर तो ले आये लेकिन वो आँखें नहीं खोल रही थी. राधा जी के आंखें न खोलने के पीछे मान्यता है कि वो जन्म के बाद सबसे पहले कृष्ण जी को देखना चाहती थी इसलिए दूसरों के लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्होनें तब तक अपनी आँखें नहीं खोली जब तक उनकी मुलाकात कृष्ण जी से नहीं हुई. पद्म पुराण के अनुसार एक बार वृष भानु जी यज्ञ के लिए भूमि साफ़ कर रहे थे उसी दौरान धरती की कोख से उन्हें राधा रानी प्राप्त हुईं. कहते हैं कि राधा जी जिस दिन वृषभानु जी को मिली थी उस दिन अष्टमी तिथि थी इसलिए इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाता है.Radhaji Janam Katha

Hanuman Ji Puja Vrat शनिवार को ऐसे प्रसन्न होंगे चिरंजीवी बजरंगबली, दूर होंगे संकट, भूल से भी न करें ये काम

राधा अष्टमी व्रत पूजन विधि:प्रातः काल स्नानादि से निवृत्त हो जाएं. इसके बाद मंडप के नीचे मंडल बनाकर उसके मध्यभाग में मिट्टी या तांबे का कलश स्थापित करें. कलश पर तांबे का पात्र रखें.अब इस पात्र पर वस्त्राभूषण से सुसज्जित राधाजी की सोने (संभव हो तो) की मूर्ति स्थापित करें. तत्पश्चात राधाजी का षोडशोपचार से पूजन करें. ध्यान रहे कि पूजा का समय ठीक मध्याह्न का होना चाहिए. पूजन पश्चात पूरा उपवास करें अथवा एक समय भोजन करें. दूसरे दिन श्रद्धानुसार सुहागिन स्त्रियों तथा ब्राह्मणों को भोजन कराएं व उन्हें दक्षिणा दें. Radha AshtamiPujan Vidhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details