भोपाल। कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में CAA और NRC के विरोध में शांति मार्च निकाला. इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार जनता के लिए नहीं सोचती है. इसलिए इस तरह की सरकार केवल तानाशाही सरकार होती है.
शांति मार्च के दौरान ETV BHARAT से बोले PWD मंत्री, देश में है तानाशाहों की सरकार - भोपाल पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राजधानी भोपाल में आयोजित कांग्रेस के शांति मार्च के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि देश में तानाशाहों की सरकार चल रही है. जिसके चलते छात्रों को सड़क पर आना पड़ रहा है.
वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश में शांति चाहते हैं, यही वजह है कि हमने शांति मार्च कर केंद्र सरकार को ये संदेश दिया है कि जहां देश के बड़े-बड़े शहरों में आग लगी है तो वहीं मध्यप्रदेश में शांति बनी हुई है. जिसके चलते अब केंद्र सरकार घबरा रही है.
मंत्री ने कहा कि बीजेपी को ये उम्मीद नहीं थी कि इतना हंगामा होगा. हमने भी छात्र राजनीति से शुरुआत की थी, लेकिन अपने पूरे राजनीतिक जीवन में इस तरह का विरोध नहीं देखा कि छात्र भी स्कूल-कॉलेज से निकल कर सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस तरह की सरकार को जनता के बारे में सोचना चाहिए.