मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में CAA का विरोध, पुलिस अलर्ट - मध्य प्रदेश में जारी है CAA पर विरोध

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जगहों पर अभी भी प्रदर्शन का दौर जारी है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 44 जिलों में धारा 144 लागू की गई है. जबकि जबलपुर में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश को अलर्ट पर रखा है.

alert
एमपी में अलर्ट

By

Published : Dec 21, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 1:04 PM IST

भोपाल/जबलपुर। देशभर में CAA और NRC के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ. तो शनिवार को भी प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. भोपाल और उज्जैन में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, तो जबलपुर में प्रदर्शन के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रदर्शनों के बाद पूरे प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि 44 जिलों में धारा 144 लागू है

मध्यप्रदेश में CAA का विरोध, अलर्ट पर पुलिस

शुक्रवार को भोपाल के इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने सीएए के खिलाफ आंदोलन किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने से रोक दिया. एहतियातन के तौर पर राजधानी में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई. अब जरहा ये तस्वीरें देखिए. जबलपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे. यहां मदार टेकरी इलाके में प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने आ गए. भीड़ ने पथराव किया, जिससे पुलिस के कई जवान घायल हो गए. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े. प्रदर्शन के बाद से ही पूरे शहर में 144 के साथ कर्प्यू लगा हुआ है.

राज्य के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, झाबुआ में सुरक्षा के चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. आज भी प्रदेश में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details