भोपाल।राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों को पानी से तरबतर कर दिया है, जिस वजह से शहर से लगे हुए ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ऐसे हालातों में लोगों को इन निकालने के लिए जहां प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है. वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देर रात तक रेस्क्यू टीम के साथ मोर्चे पर डटे रहे. इस दौरान उन्होंने भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. मौके पर प्रोटेम स्पीकर के साथ भोपाल कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर भी मौजूद रहे. साथ ही प्रोटेम स्पीकर ने नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम द्वारा बेहतर काम किए जाने पर उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा भी की है.
देर रात रेस्क्यू कर लोगों की बचाई गई जान नाव के जरिए किया जा रहा रेस्क्यू
शनिवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा. इस दौरान राजधानी के कई निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा कई कॉलोनियों में भी पांच फीट से ज्यादा पानी भर जाने के कारण लोगों को घर बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है. ऐसी स्थिति में कॉलोनी में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया, जहां लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला गया.
प्रोटेम स्पीकर पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लोगों में दहशत
शनिवार की देर रात नगर निगम की फायर बिग्रेड और SDRF की टीम ने शाहपुरा स्थित इंडस अंपायर फेस-2 में पांच परिवारों का रेस्क्यू किया. इस दौरान कई परिवारों को निकालने के लिए टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी. क्योंकि कई वृद्ध और बच्चे काफी डरे हुए थे. इन सभी को बमुश्किल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है.
खुद पहुंचे प्रोटेम स्पीकर
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को जानकारी मिली कि थाना मिसरोद अंतर्गत पाल ढाबा के पीछे समरथा के पास बनी पुलिस कॉलोनी के एक घर में कुछ महिलाएं और बच्चे फंसे हुए हैं, जिसे देखते हुए नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम लेकर प्रोटेम स्पीकर स्वयं मौके पर पहुंचे. क्षेत्र में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए थे, जिस वजह से लोग अपने घरों की छत पर मदद का इंतजार कर रहे थे. टीम ने दो छोटे बच्चों और दो महिलाओं का सकुशल रेस्क्यू किया. इस दौरान गोताखोरों की भी मदद ली गई. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी तेज बारिश में लगातार भीगते-भीगते लोगों की मदद के लिए डटे रहे.
प्रोटेम स्पीकर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
पहुंचाया सुरक्षित स्थान
रेस्क्यू की गई महिलाओं को प्रोटेम स्पीकर ने सुरक्षित स्थान पर रुकवाने की व्यवस्था कर दी है. बाढ़ के हालात से निकलने के बाद महिलाओं ने रेस्क्यू टीम को नम आंखों से धन्यवाद दिया. क्योंकि वह लोग काफी डर गए थे कि इतनी रात को उनकी मदद कौन करेगा.
टीम के लिए इनाम की घोषणा
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जब हमें जानकारी मिली कि समरथा के पुलिस कॉलोनी में कुछ बच्चे और महिलाएं बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. वे लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन रात होने की वजह से मदद नहीं हो पा रही है. इसके बाद फायर ब्रिगेड इंचार्ज पंकज खरे के नेतृत्व में टीम रवाना की गई. टीम ने सभी लोगों को सकुशल निकाला. सचमुच में फायर बिग्रेड की टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और लोगों को कई जगह से सकुशल निकाला है. इनके कार्य कुशलता को देखते हुए मेरे द्वारा टीम को पांच हजार रुपए नगद दिए जाएंगे.
रेस्क्यू किए गए लोग में ये शामिल-
- दो और चार साल की बच्ची
- 75 साल की बुजुर्ग महिला
- 35 साल की महिला
ये भी पढ़ें-भारी बारिश से जलमग्न हुई राजधानी, कलेक्टर ने की तालाब और जलाशयों से दूर रहने की अपील
प्रोटेम स्पीकर ने किया निरीक्षण
राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद भोपाल से सटे गांव बंदौरी में केरवा डैम के गेट खुल जाने से सड़क संपर्क टूट गया है, इसे देखते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया, इस दौरान जिन क्षेत्रों में पानी का जलभराव ज्यादा हो गया है, वहां से लोगों को निकालने के लिए NDRF की टीम को भी बुला लिया गया है. इसके अलावा इन ग्रामीण क्षेत्रों पर लोगों की मदद करने के लिए अस्थाई पुलिस चौकी भी बना दी गई है, जो यहां 24 घंटे स्थिति और व्यवस्थाओं को बनाने में अपनी मुख्य भूमिका निभाएगी.