भोपाल। मनोरंजन जगत पर भले ही इस वक्त कोरोना महामारी का असर दिख रहा है, लेकिन फिल्मों की कहानी और कंटेंट को लेकर लगातार नई-नई कोशिशें जारी है. इस मामले में बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा भी नए प्रयोग कर रहा है. भोजपुरी फिल्म 'शिकारी' अपने इसी नए प्रयोग के लिए सूर्खियों में है. दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें प्रोस्थेटिक मेकअप इस्तेमाल किया जा रहा है.
फिल्म शिकारी में मुख्य भूमिका में एक्टर मुकेश और संचिता नजर आ रही हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के अलावा कोलकाता और झारखण्ड में हुई है. मुकेश और संचिता का कहना है कि यह फिल्म भोजपुरी इंड्रस्ट्री में सबसे अलग होगी. इस फिल्म की कहानी सबसे अलग है, जिसमें कई ग्रुप्स की कहनी का एक साथ संगम होते दिखाई देगा.
फिल्म की खासियत पर मुकेश और संचिता ने बताया कि अभी तक भोजपुरी इंडस्ट्री में मेकअप को लेकर ज्यादा प्रयोग नहीं किए जाते थे, लेकिन पहली बार इंडस्ट्री में किसी फिल्म के अंदर प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया है. यह मेकअप किरदार के चेहरे को पूरी तरह से बदल देता है, जैसे फिल्म पा में अमिताभ बच्चन और विश्वरुपम में कमल हासन नजर आए थे.
New लुक में नजर आए किक्रेटर विराट, कोई 'कबीर सिंह' तो कोई बता रहा प्रोफेसर