मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'अलादीन' का प्रमोशन करने अभिनेत्री अवनीत पहुंची भोपाल, कहा- मर्दानी जैसी फिल्में समाज को प्रेरित करती हैं - Avneet Kaur

अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ टेलीविजन कलाकार सिद्धार्थ निगम भी आज राजधानी भोपाल पहुंची,

टेलीविजन कलाकार पहुंचे भोपाल

By

Published : Apr 16, 2019, 6:49 PM IST

भोपाल। अगर एक लड़की चाहे तो वह बहुत कुछ कर सकती है. परंपराओं को तोड़कर आगे बढ़ सकती है और दुनिया को यह साबित कर सकती है कि वह किसी से कम नहीं है. यह कहना है टेलीविजन अदाकारा अवनीत कौर का, जो अपने सीरियल के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी भोपाल पहुंची है.

टेलीविजन कलाकार पहुंचे भोपाल

अवनीत के साथ ही टेलीविजन कलाकार सिद्धार्थ निगम भी आज राजधानी भोपाल पहुंची, टेलीविजन में दिखाए जाने वाले स्टंट के बारे में अभिनेता सिद्धार्थ का कहना है कि टीवी में दिखाए जाने वाले स्टंट को एक सुपर विजन के तहत किया जाता है. बच्चे किसी सीरियल से इंस्पायर्ड हो ये अच्छी बात है, लेकिन ध्यान रखा जाना जरूरी है कि वह घर पर ऐसे स्टंट ना करें.

वहीं मर्दानी 2 फिल्म में नजर आ चुकी अवनीत ने बताया कि मरदानी जैसी फिल्में समाज को प्रेरित करती है. उन्हें उम्मीद है कि मर्दानी 2 भी जनता को पसंद आएगी. वहीं धूम 3 में नजर आ चुके सिद्धार्थ का कहना है कि अगर उन्हें आगे डांस का मौका मिलता है, तो वह जरूर से बॉलीवुड में फिल्में करना चाहेंगे.

वहीं डांसर रह चुकी अवनीत भी अपना पहला प्यार आज भी डांस को मानती है और भविष्य में एक कोरियोग्राफर बनना चाहती है. ये दोनों कलाकार भोपाल पहुंचे है, यहां उन्होंने अपने फैंस से मुलाकात भी की. वहीं सिद्धार्थ और अवनीत ने बताया कि भोपाल की जनता से उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details