भोपाल। भारतीय जनता पार्टी हर साल की तरह आज छह अप्रैल को स्थापना दिवस मना रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित सभी बीजेपी नेताओं ने प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया है. पबीजेपी स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास आने वाले चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के स्थापना दिवस से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. साथ ही लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा कार्यों पर केन्द्रित विचार विमर्श किए जाएंगे.
वर्चुअली लोगों को जोड़ने की कवायद: भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी ध्वज लहराएगें, पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश सहित देशभर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया. प्रदेश भाजपा की सोशल मीडिया टीम प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक वर्चुअल एक्टिविटी करेगी. स्थापना दिवस पर हैशटैग अभियान चलाना तय किया गया है, प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश स्तर से लेकर मंडल एवं बूथ तक सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर हैशटैग भी चलाया जाएगा.
BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति
बूथ स्तर पर कार्यकर्ता करेंगे सेवा कार्य: बीजेपी स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक कार्यक्रम चलाने वाली है. इसमे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सेवा कार्य जलाशयों की स्वच्छता, बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, कुपोषण अभियान सहित अन्य रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करें। 14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर की जयंती पर संभाग एवं जिला केन्द्रों पर बाबा साहेब के जीवन से जुडे संस्मरण एवं बीजेपी सरकार द्वारा उनके लिए किए गए कार्यों पर केन्द्रित विचार विमर्श हो. साथ ही अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के कार्यक्रम हो.
बूथ विस्तारक अभियान का उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना: पार्टी ने आगामी चार माह की कार्ययोजना बना ली है. कार्यक्रम को अंतिम रुप भी दिया जा चुका है, इसके साथ ही हर जिले में स्वसहायता समूह, कामकाजी महिलाएं, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, उज्जवला योजना एवं अन्य योजनाओं की महिला हितग्राहियों के सम्मेलन, तुलसी एवं हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रम होने वाले हैं. बीजेपी ने बीते दिनों बूथ विस्तारक अभियान चलाया. इस अभियान का मकसद जमीनी स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ना है. उसी कड़ी में पार्टी आगामी समय में बूथ स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है. कुल मिलाकर बीजेपी का संगठन अगले विधानसभा और लोकसभा की तैयारी में जुट गया है.