भोपाल।ई टेंडर घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निजी सहायकों EOW द्वारा तीन की दिन की रिमांड पर भेजा गया है. अब घोटाले में दोनों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कुछ नेता और वरिष्ठ अफसरों पर भी EOW का शिकंजा कस सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
बढ़ सकती है नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें, EOW ने दोनों निजी सहायकों को लिया तीन दिन की रिमांड पर - बीजेपी
EOW ने ई- टेंडर घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायकों को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ नेता और वरिष्ठ अफसरों पर भी EOW का शिकंजा कस सकता है,
जल संसाधन विभाग के तीन टेंडरों में हुई गड़बड़ी पर जेल भेजे गए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायकों वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को EOW ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. EOW के डीजी केएन तिवारी ने बताया भोपाल जिला अदालत में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने के EOW के रिमांड आवेदन पर मंजूरी दे दी है. अब निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे से EOW गहनता से पूछताछ की करेगी. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ई टेंडर घोटाले में कुछ राजनेताओं और वरिष्ठ अफसरों पर भी ई- टेंडर घोटाले की जांच आ सकती है.
27 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद पूर्व मंत्री के दोनों निजी सहायकों को भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया था. इस दौरान भी EOW ने दोनों का रिमांड मांगा था. लेकिन कोर्ट ने दोनों को 9 अगस्त तक जेल भेज दिया था. लेकिन दोबारा लगाए गए आवेदन पर कोर्ट ने रिमांड की इजाजत दे दी. माना जा रहा है कि इस मामले की जांच की आंच अगर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक आती है. तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.