भोपाल। संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बुधवार शाम भोपाल पहुंचे. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने भोपाल हवाई अड्डे पर सिन्हा की अगवानी की और उन्हें श्यामला हिल्स स्थित कमलनाथ के आवास पर लेकर गए.
कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा यशवंत सिन्हा आज करेंगे बैठक :यशवंत सिन्हा आज गुरुवार को बैठक करेंगे और कांग्रेस के सभी विधायकों से समर्थन मांगेंगे. इस बीच, एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार यानी 15 जुलाई को सीएम हाउस में बीजेपी विधायकों से मिलने भोपाल पहुंचेंगी जहां वह उनके साथ लंच करेंगी. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा.
President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी तैयार कर रही है मास्टर ट्रेनर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग की दिल्ली में होगी ट्रेनिंग
आज दिल्ली में दो मंत्री और एक विधायक को दी जाएगी ट्रेनिंग :18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को चुनावी प्रक्रिया समझाने की व्यवस्था कर रही है. इसके लिए पहले मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की दिल्ली में आज 13 जुलाई को ट्रेनिंग होगी और फिर 15 जुलाई को पार्टी के विधायकों और सांसदों से वे इस संबंध में चर्चा करेंगे.(Yashwant Sinha in Bhopal )(President Election 2022)(Presidential candidate of United Opposition Yashwant Sinha )