मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

President Kovind in Bhopal: आज अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भोपाल में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट - एमपी हिंदी न्यूज

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. राजभवन के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. वहीं राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है. (President Ramnath Kovind mp visit) (Change in traffic route of Bhopal)

President Kovind bhopal visit
राष्ट्रपति कोविंद का भोपाल दौरा

By

Published : May 28, 2022, 8:21 AM IST

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार शाम को राजधानी पहुंच गए हैं. वह आज पूरे दिन राजधानी में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्नी है. राजभवन के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से राजभवन के आसपास करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा. इस एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून समेत अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स नहीं उड़ा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों में परिवर्तन किया है.

भोपाल के ट्रैफिक रूट में बदलाव

आमजन के लिए यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: आज राष्ट्रपति कोविंद के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. भोपाल में नागरिकों के लिए डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी क्लब होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला रास्ता दोपहर साढ़े तीन बजे से प्रतिबंधित रहेगा. जीप, कार डीबी माॅल तिराहे से मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर जा सकेंगी. इसी तरह, पुलिस मुख्यालय तिराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम होकर गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. पुराना मछलीघर तिराहे से गांधी पार्क तिराहे की ओर आवागमन पर रोक रहेगी. उस मार्ग पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि आवागमन कर सकेंगे. वहीं रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टाॅकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुट में भी हुआ बदलाव: टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगी. भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन लिली टाॅकीज, पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुए रोशनपुरा की ओर जाएंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहा से होते हुए जाएंगी. सामान्य यातायात लिली टाॅकीज, चिकलौद रोड, जिंसी धर्मकांटा होते हुए टीटी नगर की ओर डायवर्ट किया गया है.

जिलों में अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे: राष्ट्रपित कोविंद अपराह्न 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे. कोविंद अपरान्ह 5:00 से 6:00 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे. वे हड्‌डी रोग और श्वास रोग के उत्कृष्ट संस्थान का भूमिपूजन करेंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 86 अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे. सभी जिले वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

President RamNath Kovind MP Visit: वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम कार्यक्रम में शामिल होंगे महामहिम, जानें पूरा शेड्यूल

29 मई को जाएंगे उज्जैन:राजभवन में किया इससे पहले राष्ट्रपति शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन पहुंचे और वहीं रात्रि विश्राम किया. आज जहां वह भोपाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे वहीं 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे. यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

(President Kovind bhopal visit) (RamNath Kovind will attend programs in Bhopal) (Change in traffic route of Bhopal) (President Ram Nath Kovind Ujjain visit)

ABOUT THE AUTHOR

...view details