मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में पर्यटन दिवस को यादगार बनाने की तैयारी, पर्यटकों को दी जाएंगी ये खास रियायतें

एमपी में विश्व पर्यटन दिवस को यादगार बनाने के लिए विभाग ने पर्यटकों को भी खास रियायत देने का ऐलान किया है. World Tourism Day के अवसर पर 27 सितंबर को प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों पर मेहमानों के लिए भोजन और आवास पर आकर्षक 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और आमजन को राज्य के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत, संभावनाओं और पर्यटन महत्व आदि से अवगत कराने और उनके पर्यटन ज्ञान को बढ़ाने के लिए राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.

Special concession will be given to tourists on tourism day in MP
MP में पर्यटन दिवस पर पर्यटकों को दी जाएंगी खास रियायत

By

Published : Sep 26, 2021, 4:11 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) धूमधाम से मनाया जाएगा, इस मौके पर विविध कार्यक्रम होंगे. इस दिन को यादगार बनाने के लिए विभाग ने पर्यटकों को भी खास रियायत देने का ऐलान किया है. पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 27 सितंबर को बोट क्लब, भोपाल में योग और जुम्बा सत्र के साथ-साथ मिंटो हॉल में विशेष विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया जा रहा है. विशेषज्ञ सत्र का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही 26 और 27 सितंबर दोनों ही दिन पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों को रोशन किया जायेगा.

पर्यटकों को भोजन-आवास पर आकर्षक छूट

पर्यटन राज्य विकास निगम के प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन ने बताया कि एम.पी.एस.टी.डी.सी. (MPSTDC) पर्यटकों के स्वागत के लिए हमेशा तैयार है. बोट क्लब और विंड एंड वेव्स रेस्तरां में योग और जुंबा सत्र आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों पर मेहमानों के लिए भोजन और आवास पर आकर्षक 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है.

पूरे विश्व में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यू.एन.डब्ल्यू.टी.ओ. (UNWTO) ने विश्व पर्यटन दिवस की थीम 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' है. इस अवसर पर भारत सरकार ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Amrit Mahotsav) के अंतर्गत एक पहल की है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास से आम लोगों को परिचित कराया जाएगा. पर्यटन बोर्ड (Tourism Board), राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और आमजन को राज्य के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासत, संभावनाओं और पर्यटन महत्व आदि से अवगत कराने और उनके पर्यटन ज्ञान को बढ़ाने के लिए राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन कर रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details