भोपाल/उज्जैन। आसमान से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर जमीन पर आना और इस का आनंद लेना अलग ही अनुभव कराता है. अब इस एक्टिविटी की शुरुआत मध्यप्रदेश में भी होने जा रही है. दरअसल, हरियाणा के बाद अब मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य बनने जा रहा है, जहां स्काईडाइविंग की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम में पूरी तैयारियां कर ली हैं. 1 से 2 तारीख तक भोपाल और 3 से 6 तारीख तक उज्जैन में ट्रायल के रूप में स्काईडाइविंग की शुरुआत होगी.
पूरी हुई तैयारियां
प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के अनुसार, दिल्ली की कंपनी के सहयोग से पायोनियर फ्लाइंग अकैडमी अलीगढ़ मध्यप्रदेश में पहली बार स्काईडाइविंग के लिए कैंप का आयोजन कर रही है. जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं 1 और 2 मार्च को भोपाल में इसका आयोजन होगा, वहीं 3 से 6 मार्च तक उज्जैन में के कैंप लगाए जाएंगे. फिलहाल यह ट्रायल के रूप में शुरू किया जा रहा है.
ये जगह हुई चिन्हित
भोपाल में इसके लिए एयरपोर्ट, कलियासोत और कोलार के आगे की जमीनों को भी इसके लिए चिन्हित किया गया है, जबकि उज्जैन में भी एयरपोर्ट पट्टीका के पास ही इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है.