भोपाल।18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के मतदान के लिए भोपाल विधानसभा में तैयारियां पूरी कर ली गई है, 18 जुलाई को भोपाल विधानसभा में मध्यप्रदेश के 230 विधायक और सांसद भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. मतदान को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, ऐसे में मतदान केंद्र विधानसभा परिसर के अंदर बनाया गया है जहां मतदान केंद्र में विधायकों को भी मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा. इसके अलावा जो भी व्यक्ति विधानसभा परिसर में उस दिन प्रवेश करेगा, उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी.(President Election 2022)
230 विधायक करेंगे मताधिकार का उपयोग:राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कक्ष में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे विधयाक: भारत के राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान 18 जुलाई को मध्यप्रदेश के विधानसभा में सभी 230 विधायक मतदान करेंगे, कुछ सांसद भी मतदान कर सकते हैं. राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर विधानसभा के पीएस एपी सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है, इस चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा सहित अन्य अफसरों ने व्यवस्था का जायजा लिया. विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के दिन विधानसभा भवन की सुरक्षा, और विधानसभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की पहचान, पुलिस द्वारा उनका सत्यापन आदि कराया जाएगा. इसके लिए विधायकों स्वास्थ्य एवं कोविड से बचाव आदि की व्यवस्था की जाएगी.