भोपाल। कोरोना के प्रीकॉशन डोज को लेकर 21 जुलाई से मध्यप्रदेश में अभियान शुरू हो गया है. (COVID 19 Booster Dose) ऐसे में इसका महाअभियान 27 जुलाई को मनाया गया. प्रदेश भर में 10 हजार 661 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया. (Precaution Dose MP) इस वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने एक बार फिर देश भर में 1 दिन में सबसे अधिक प्रीकॉशन डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. (Covid Precaution Dose) मध्यप्रदेश ने 12 लाख 30,000 से अधिक प्रीकॉशन डोज 1 दिन में लगाए हैं. (Vaccination Campaign MP) जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ये लग चुके हैं.
पॉजिटिविटी रेट बढ़ा: मध्यप्रदेश में अभी तक 12 करोड़ 38 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें से 47 लाख 26,000 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगा है. इधर, प्रीकॉशन डोज के साथ ही राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश में लगातार पॉजिटिविटी रेट बढ़ता जा रहा है. भोपाल में बुधवार को 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए. पिछले 3 महीनों में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. बुधवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ा है. यह बुजुर्ग कई दिनों से चिरायु अस्पताल में भर्ती था इसकी मौत पहले हो गई थी. कोविड की पुष्टि होने के बाद इसे कोविड से मृत घोषित किया गया.