भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शनिवार को 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंचेंगे. खरीफ 2020 और रबी 2021 के प्रधानमंत्री फसल बीमा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) की राशि राज्य सरकार एक साथ बीमा कंपनियों से किसानों के खातों में जमा कराएगी. यह राशि बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के तौर पर दी जा रही है. यह पहला मौका होगा जब किसी भी किसान को एक हजार रुपये से कम बीमा राशि नहीं दी जाएगी. इसके लिए नियम में संशोधन भी हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शनिवार को बैतूल में कार्यक्रम होगा.
फसल बीमा के 16 हजार 749 करोड़ मिल चुके
मध्यप्रदेश में 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू हुई थी. जिसके बाद से अब तक 73 लाख 72 हजार 615 किसानों को योजना का लाभ मिल चुका है. वहीं रबी सीजन 2019-20 तक किसानों को 16 हजार 749 करोड़ रुपये से अधिक बीमा राशि मिल चुकी है. सितंबर 2021 में खरीफ 2019 का फसल बीमा 20 लाख किसानों के खातों में चार हजार 688 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से पहुंच चुका है. प्रदेश में पिछले दो साल से लाखों हेक्टेयर क्षेत्र की खरीफ की फसल अतिवर्षा के कारण प्रभावित हो रही है. फसल नुकसान का आकलन कर राजस्व और कृषि विभाग द्वारा मिलान करने के बाद प्रस्ताव बीमा कंपनियों को भेजा गया था.