'अगस्त ग्रहण' में अटल सहित डूब गये बीजेपी के तीन रत्नः प्रभात झा - prabhat jha said bjp
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि हमारी पार्टी को अगस्त माह का ग्रहण लग गया है. पिछले साल अगस्त महीने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था, जबकि इस बार बीजेपी के तीन रत्न, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और बाबूलाल गौर भी हमें छोड़कर चले गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा
भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के निधन पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कि हमारी पार्टी को ग्रहण लग गया है क्योंकि पिछले साल अगस्त महीने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था, इस साल भी इसी महीने में बीजेपी के तीन रत्न हमे छोड़कर चले गए.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि जो आया है, उसका जाना तय है, लेकिन अनावश्यक रूप से निधन होना कहीं न कहीं पार्टी की क्षति को दर्शाता है. उन्होंने अरुण जेटली के साथ 32 साल काम किया है, जबकि गौर साहब के भी बेहद नजदीक रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से आया हुआ व्यक्ति भोपाल में मजदूरी करते-करते राष्ट्र की चिंता करने लगता है. बाबूलाल गौर का मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर तय करना वाकई में एक बहुत मेहनत कर जिंदा दिल व्यक्तित्व का उदाहरण है.
प्रभात झा ने कहा कि इन तीनों नेताओं का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनके निधन से पार्टी में रिक्तता आई है. बीजेपी को अगस्त माह का ग्रहण लग गया है. इसी महीने में हमारे तीन नेता हमे छोड़कर चले गए.