भोपाल (Bhopal Latest News)।मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session 2021) 20 दिसंबर से बुलाया जाना है, जो कि 24 दिसंबर तक चलेगा. अब सत्र को लेकर कांग्रेस आगबबूला हो गई है. कांग्रेस ने विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल को पत्र लिखा है. छोटे सत्र को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला भी किया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी को चोरों का एक जखीरा माना, और कहा कि ये जखिरा सत्ता की लुटाई के लिए इकट्ठा हुआ है, जिसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान हैं, एक हिस्सा लोकतंत्र की लूट का है और दूसरा हिस्सा लोकतंत्र की हत्या का.
कांग्रेस ने राज्यपाल को लिखा पत्र
प्रदेश कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा के सत्र की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल को पत्र लिखा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि संविधान की भावना के अनुरूप विधानसभा का माह दिसंबर 2021 के सत्र की अवधि बढ़ाकर 10 दिन की जाए. डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र के जरिए कहा कि विधानसभा सत्र 20 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 यानी कुल 5 दिन का बुलाया गया है. राज्य विधान मंडलों के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलनों में विधानसभा के सत्र 1 वर्ष में कम से कम 75 बैठकें बुलाई जाने का प्रस्ताव पारित किया.
इसके बावजूद मध्यप्रदेश विधानसभा में वर्ष 2003 से भाजपा शासनकाल में लगातार विधानसभा क्षेत्रों की बैठकें की अवधि अत्याधिक कम की जा रही हैं. जिससे विधानसभा के माननीय सदस्य अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं कराए जाने से समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार की मानसिकता हो गई है कि केवल सरकारी कामकाज निपटाने के लिए विधानसभा सत्र की सीमित बैठकें बुलाई जा रही हैं.