मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Tiranga Politics In Mp: एमपी में तिरंगे पर 'चढ़ी' सियासत, कांग्रेस की पदयात्रा के जवाब में शिवराज का पैदल मार्च, गाजे-बाजे के साथ होगा आयोजन

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जहां 9 अगस्त को तिरंगा सम्मान महोत्सव मनाने और पदयात्रा निकालने का ऐलान किया तो बीजेपी ने भी ऐलान कर दिया है कि तिरंगे के सम्मान में सीएम शिवराज अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पैदल मार्च करेंगे.

har ghar tiranga campaign
कांग्रेस के तिरंगा महोत्सव के जवाब में बीजेपी का पैदल मार्च

By

Published : Aug 4, 2022, 7:40 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों 'तिरंगा' एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. दोनों ही सियासी पार्टियां इसे लेकर न सिर्फ एकदूसरे पर जुबानी हमले कर रही हैं, बल्कि अपने अपने राजनीतिक दांव भी चल रही हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जहां 9 अगस्त को तिरंगा सम्मान महोत्सव मनाने और पदयात्रा निकालने का ऐलान किया तो बीजेपी ने भी ऐलान कर दिया है कि तिरंगे के सम्मान में सीएम शिवराज अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पैदल मार्च करेंगे, हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन तिरंगे के सम्मान से सियासी फायदा उठाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों में होड़ लगी हुई है.

कांग्रेस टंट्याभील की जन्मस्थली शुरू करेगी पदयात्रा:कांग्रेस तिरंगा सम्मान महोत्सव और पदयात्रा के बहाने अपने पुराने और स्थाई आदिवासी वोट बैंक पर अपनी पकड़ जमाने की कोशिश में है. यही वजह है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आदिवासी समाज के जननायक टंट्या भील की जन्मस्थली से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. यात्रा के जरिए कांग्रेस का प्लान निमाड़ मालवा अंचल की आदिवासी बहुल 21 सीटों समेत अंचल की 65 सीटों तक 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के आदिवासी हितैषी होने का संदेश पहुंचाया जा सके. खास बात है कि कांग्रेस से पहले बीजेपी भी क्रांतिकारी जननायक टंट्या भील को लेकर गौरव कलश यात्रा निकाल चुकी है. उपचुनाव में बीजेपी को इसका फायदा भी मिला था.

शिवराज का तिरंगा मार्च: तिरंगे की शान में सीएम शिवराज भी हाथ में तिरंगा लेकर पैदल मार्च करेंगे. इस मार्च में बीजेपी के कई मंत्री ,विधायक और बड़े नेता शामिल होंगे. बाकायदा पुलिस बैंड के साथ ये मार्च निकाला जाएगा. मार्च का समापन शौर्य स्मारक पर होगा, हालांकि यह पैदल मार्च कब निकाला जाएगा इसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी. तिरंगे के सम्मान में मोर्चा संभाले सीएम शिवराज ने गुरूवार को राहुल गांधी पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रध्वज को लेकर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस हमेशा ही मोदी सरकार के देश हित के कार्यक्रमों से उल्टा चलती है. शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी बौखला गए हैं. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. झंडा बेचने पर भी हो चुका है बवाल: बीजेपी ने घर घर तिरंगा अभियान के जरिए आम लोगों को झंडा उपलब्ध कराने के मकसद से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एक स्टॉल लगाया है. जहां से कोई भी व्यक्ति तिरंगा खरीद सकता है. कांग्रेस ने यह कहकर इसका विरोध शुरू कर दिया है कि बीजेपी अब तिरंगे को भी बेच रही है. यह तिरंगे का अपमान है. कांग्रेस के आरोपों के बाद बीजेपी ने भी इस तिरंगा स्टॉल का नाम बदलकर सुविधा केंद्र कर दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपनी तरफ से लोगों को मुफ्त में तिरंगा झंड़ा उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details