भोपाल। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि योग व्यक्तिगत होना चाहिए, इवेंट नहीं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे योगाचार्य हैं, जिन्होंने पूरी कांग्रेस को शीर्षासन करा दिया और जब यह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मध्य प्रदेश की जनता को उबड़ खाबड़ रोडों पर हिचकोला आसान करवाते थे. भोपाल की जनता ने इन्हें मौन आसन करने की सलाह दी थी, जनता की सलाह यह मान नहीं रहे है और लोगों को योग पर सलाह दे रहे हैं, यह हास्यास्पद है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए, जिनमें से 58 ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 457 है. पूरे प्रदेश से 5043 सैम्पल लिए गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, योग आयोग के गठन पर सीएम शिवराज ने घोषणा की है तो उसका पालन कराया जाएगा. सभी स्कूल में योग पढ़ाया जाएगा साथ ही योग शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी. मध्य प्रदेश के थाने में भी स्ट्रेस मैनेज करने के लिये योग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.