मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Politics Of MP: नरोत्तम मिश्रा बोले, भोपाल की जनता ने दिग्विजय सिंह को मौन योग की सलाह दी थी, पर वो मान नहीं रहे - Controversial question related to Kashmir in MPPSC exam

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कई अहम मुद्दों पर बयान दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, दिग्विजय कांग्रेस के एक ऐसे योगाचार्य हैं जिन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को शीर्षासन करवा दिया. उन्होनें कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी थानों के स्टॉफ में तनाव कम करने और फिट रहने के लिए योग कराने के निर्देश दिए हैं. MPPSC की परीक्षा में कश्मीर से जुड़ा विवादित प्रश्न पूछने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह प्रसंग आपत्तिजनक है. विवादास्पद प्रश्न पूछने वाले दोनों पेपर सेटर्स पर भविष्य में प्रश्न पत्र तैयार करने पर रोक लगा दी गई है.

Press conference of Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की पत्रकार वार्ता

By

Published : Jun 21, 2022, 12:46 PM IST

भोपाल। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि योग व्यक्तिगत होना चाहिए, इवेंट नहीं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे योगाचार्य हैं, जिन्होंने पूरी कांग्रेस को शीर्षासन करा दिया और जब यह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब मध्य प्रदेश की जनता को उबड़ खाबड़ रोडों पर हिचकोला आसान करवाते थे. भोपाल की जनता ने इन्हें मौन आसन करने की सलाह दी थी, जनता की सलाह यह मान नहीं रहे है और लोगों को योग पर सलाह दे रहे हैं, यह हास्यास्पद है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 80 नए मामले सामने आए, जिनमें से 58 ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 457 है. पूरे प्रदेश से 5043 सैम्पल लिए गए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, योग आयोग के गठन पर सीएम शिवराज ने घोषणा की है तो उसका पालन कराया जाएगा. सभी स्कूल में योग पढ़ाया जाएगा साथ ही योग शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी. मध्य प्रदेश के थाने में भी स्ट्रेस मैनेज करने के लिये योग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

टिकट वितरण पर नरोत्तम मिश्रा का बयान: टिकट वितरण पर देवास के एक व्यक्ति को टिकट दिया गया, जिसके पिता पर काफी आपराधिक मामले हैं. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि जो अपराधी हैं या उस पर किसी गंभीर किस्म के मामले दर्ज हैं उसे टिकिट नहीं मिलेगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गाड़ी से बाहर लटक रहे हैं और केजरीवाल अंदर बैठे हुए. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने अपना महिमामंडन करने के लिए नया तरीका निकाला है.

कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर नरोत्तम मिश्रा का जवाब: पीएससी में कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि, यह दो लोग थे. एक मध्य प्रदेश के हैं और एक महाराष्ट्र के हैं. इनको हमने प्रश्न पत्र तैयार करने की पैनल से डिबार कर दिया है. कुछ शिक्षा विभाग और पीएससी को इस बारे में पत्र लिख रहे हैं और पूरे देश को सूचना दे दी गई है कि, इनसे किसी प्रकार का काम ना लिया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details