भोपाल।मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर गर्माई सियासत के बीच ओबीसी महासभा भी ताल ठोक रही है. दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे को पिछड़ा वर्ग विरोधी और खुद को इस वर्ग का हितैषी बताने में जुटे हुए हैं. इसी बात को लेकर अब ओबीसी महासभापिछड़ा वर्ग के लोगों को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर गई है. महासभा ने जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी की मांग उठाई है. इसे लेकर शुक्रवार को भोपाल से एक जन जागरण यात्रा शुरू की है.
जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी
अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट तुलसीराम पटेल बताया कि ओबीसी महासभा देशभर में ओबीसी वर्ग को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू कर रही है, इसमें अधिक से अधिक लोगों को महासभा के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने मांग की है जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी ओबीसी वर्ग को मिले. प्रदेश में करीब 52 आबादी ओबीसी की है, इस लिहाज से लोकसभा, विधानसभा नगरीय निकाय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को संविधान के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए.
ओबीसी के हितों की बात करने वालों का देंगे साथ
तुलसीराम पटेल ने कहा कि हमारा संगठन राजनीतिक संगठन नहीं है, ऐसे में ओबीसी के हितों की लड़ाई में जो हमारा साथ देगा, हितों और अधिकारों की बात करेगा, हम आने वाले चुनाव में उसका साथ देंगे. हालांकि उन्होंने आगामी चुनाव में कांग्रेस या बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर अभी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.