मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टाइगर पर 'MP' की सियासत गरम, बीजेपी-कांग्रेस में 'खिंची तलवारें'

मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपना खोया हुआ गौरव हासिल कल लिया है. देश भर में 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश देश का नंबर वन टाइगर स्टेट बन गया है. सूबे में बड़ी उपलब्धि पर जहां सूबे का मान बढ़ा है तो वहीं मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के बीजेपी सियासी तलवारें खिंच गई हैं.

एमपी में टाइगर पॉलिटिक्स

By

Published : Jul 29, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:34 PM IST

भोपाल।टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर कमलनाथ सरकार जहां अपनी पीठ थपथपा रही है. तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी बाज नहीं आ रहे. . टाइगर स्टेट का दर्जा मिलते ही सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि बाघ मध्यप्रदेश की आन-बान और शान हैं. वहीं इस बड़ी उपलब्धि से गदगद वन मंत्री उमंग सिंगार ने केंद्र सरकार पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि क्या बाघों की गणना रिपोर्ट पेश करने वाले पीएम मोदी को यह बताना चाहिए कि वे गिर के शेरों की रक्षा कैसे करेंगे.

टाइगर पर 'MP' की सियासत

कांग्रेस के हमले पर बीजेपी ने पलटवार करने में थोड़ा भी देरी नहीं की. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि हम दो पैरों वाले लोग है, चार पैरों पर चलना पसंद नहीं करते. टाइगर जिंदा है का नारा बुलंद करने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को फिर से टाइगर स्टेट की उपलब्धि का दर्जा मिलने का श्रेय अपने कार्यकाल को दिया. शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि हमारे कार्यकाल में बाघों का जो संरक्षण किया गया उसी के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है.

सूबे को एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद भले ही बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़ मची हो और दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़ रहे हैं. प्रदेश के लिए अच्छी बात ये है कि 13 साल बाद मध्यप्रदेश को एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है...जो प्रदेश के हिर शख्स को गौरव और सुकून देने वाला है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details