भोपाल। सूबे की सत्ता संभालने के बाद प्रदेश सरकार के मीसाबंदियों की जांच कराए जाने को लेकर सियासी बवाल मचा था, लेकिन सरकार द्वारा कराए गए वेरिफिकेशन में कोई भी मीसाबंदी फर्जी नहीं निकला. हालांकि. विभागीय मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि फिलहाल मीसाबंदियों को लेकर विचार किया जा रहा है. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है कि सिर्फ कांग्रेस हर अच्छी योजनाओं पर सवाल खड़े कर उन्हें बंद कराने की कोशिश में जुटी है.
⦁ सरकार द्वारा मीसाबंदियों का वेरिफिकेशन करने के आदेश दिए गए थे.
⦁ जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर मीसाबंदी का वेरीफिकेशन किया गया.
⦁ जांच के बाद सभी जिलों ने सामान्य प्रशासन विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.
⦁ जांच में कोई भी मीसाबंदी नियमों के खिलाफ पेंशन लेता नहीं पाया गया है.