मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चरम पर पहुंचा MP का सियासी घमासान, भोपाल में कुछ इस तरह चला रातभर सियासी ड्रामा - एमपी का सियासी ड्रामा

मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथल- पुथल अब अपने चरम पर है. प्रदेश की सियासत में पल-पल समीकरण बदल रहे हैं. कल रात भी बीजेपी और कांग्रेस में जमकर खींचतान देखने को मिली, जो अभी भी लगातार जारी है.

operation lotus
जारी है सियासत

By

Published : Mar 6, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 2:57 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहा हाईबोल्डेज सियासी ड्रामा पल-पल बदल रहा है. कभी कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आने लगता है, तो कभी बीजेपी का. कल रातभर राजधानी भोपाल में जमकर सियासी ड्रामा चला. कांग्रेस के एक विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे से कमलनाथ सरकार सकते में आ गई. तो चंद मिनटों बाद ही बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंच गए.

एमपी में जारी है सियासत

ये भी पढ़ेंःMP का सियासी ड्रामाः डंग का इस्तीफा, त्रिपाठी का इनकार, बचेगी या जाएगी कमलनाथ सरकार

सियासी गलियारों में खबरे चल निकली की, नारायण त्रिपाठी और शरद कोल बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. लेकिन जैसे ही नारायण त्रिपाठी बैठक से बाहर निकले उन्होंने इस्तीफे देने की बात का खंडन कर दिया. नारायण त्रिपाठी ने कहा कि, वह अपने क्षेत्र के विकास कार्यों से लेकर सीएम कमलनाथ से मिलने गए थे.

ये भी पढ़ेंःसरकार पर संकट के बाद भी चुप हैं CM कमलनाथ, क्या टारगेट पर है कोई बड़ा प्लान!

इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान ने इस सियासी ड्रामे को और हवा दे दी. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार को फिलहाल तो कोई खतरा नहीं है. लेकिन जिस दिन सिंधिया की उपेक्षा हुई उस दिन इस सरकार पर ऐसे काले बादल छाएंगे जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता.

ये भी पढ़ेंःMP का सियासी ड्रामाः सिंघार के tweet से कहानी में नया twist, क्या फिर कंसा दिग्गी राजा पर तंज !

वही बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव के दिल्ली रवाना हो गए. ये तीनों नेता अभी भी दिल्ली में मौजूद हैं. लेकिन प्रदेश में पल-पल बदल रहे सियासी समीकरणों से अब प्रदेश की सियासत लोगों की समझ से परे होती जा रही है. क्योंकि पिछले चार दिनों से चल रहा यह सियासी घमासान अब चरम पर आ गया है. मुख्यमंत्री ने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. तो बीजेपी के नेता भी दिल्ली में डटे हैं. ऐसे में अब प्रदेश की सियासत किस तरफ जाने वाली है किसी कोई अंदाजा नहीं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details