भोपाल।खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा यानि वीडी शर्मा, जिन्हें मध्यप्रदेश बीजेपी का नया सेनापति बनाया गया है, वे राकेश सिंह की जगह लेंगे. खजुराहों से पहली बार सांसद चुन गए वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से हराया था.
वीडी शर्मा को MP BJP के सेनापति की कमान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में कदम रखने वाले वीडी शर्मा प्रदेश में बीजेपी संगठन का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद उनका नाम प्रदेश की राजनीति में तेजी से चर्चित हुआ. वे फिलहाल पार्टी में महामंत्री के पद पर थे, लेकिन पार्टी ने संगठन के इस मजबूत सिपाही को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
वीडी शर्मा का राजनीतिक करियर
वीडी शर्मा 1987 में ABVP से जुड़े
2001 से 2007 तक ABVP के राज्य संगठन सचिव रहे
2007 से 2009 तक राष्ट्रीय महासचिव रहे
2015 में नेहरु युवा केंद्र के बोर्ड उपाध्यक्ष बनाए गए
2019 में पहली बार खजुराहो से लोकसभा सदस्य चुने गए
वीडी शर्मा चंबल अंचल के मुरैना जिले से आते हैं, लेकिन उनकी संगठन क्षमता का लोहा इसी बात से माना जा सकता है कि उन्होंने बुंदेलखंड अंचल की खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता सिंह को 4 लाख 91 हजार 884 वोटों से हराया था. कांग्रेस ने कविता को शर्मा के खिलाफ मैदान में उतारा था.
वीडी शर्मा मध्यप्रदेश में बीजेपी के उन नेताओं में शुमार हैं, जिनकी संगठन में मजबूत पकड़ मानी जाती है. यही वजह है कि अब तक बीजेपी में पर्दे के पीछे से काम करने वाले वीडी शर्मा को पार्टी ने मध्यप्रदेश के सेनापति की कमान सौंपी है.