मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में जगह-जगह पुलिसबल की तैनाती की गई है. जबकि सार्वजनिक स्थानों पर भी संघनता से चेकिंग की जा रही है.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 14, 2020, 7:06 PM IST

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राजधानी भोपाल में पुलिस ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. 15 अगस्त को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. इसी कड़ी में आज पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर चेकिंग की.

भोपाल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. चौक-चौराहों पर पुलिस बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. तो वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस की टीम तैनात है. जबकि शहर में विशेष पुलिस बल भी तैनात किया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. मुख्य समारोह के दौरान लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले मार्गों को भी परिवर्तित किया गया है.

बीडीडीएस के अधिकारी विजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं, उनकी लगातार चेकिंग की जा रही है. वही कोरोना के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. ताकि कही भीड़ न जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details