मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेसियों ने तोड़े बेरिकेड, पुलिस ने भांजी लाठियां, सभी कार्यकर्ता गिरफ्तार

युवा कांग्रेस की न्याय यात्रा में युवा कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया, युवाओं को रोजगार और किसानों को आमदनी सहित कोरोना काल में गरीबों की परेशानियों को लेकर जबलपुर से शुरू हुई पैदल जन न्याय यात्रा आज भोपाल पहुंची.

Police arrested youth congress
युवक कांग्रेसियों ने तोड़े बैरिकेड

By

Published : Oct 8, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:06 PM IST

भोपाल। जबलपुर से चलकर भोपाल पहुंची युवा कांग्रेस की न्याय यात्रा में युवा कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया युवाओं को रोजगार और किसानों को आमदनी सहित कोरोना काल में गरीबों की परेशानियों को लेकर जबलपुर से शुरू हुई, पैदल जन न्याय यात्रा आज भोपाल पहुंची. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. और फिर सभी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ पैदल कूच करने लगे, पुलिस ने रास्ते में बेरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. कुछ देर तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे रहे. लेकिन बाद में बेरिकेड तोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास तरफ दौड़ लगा दी. ऐसी परिस्थितियों में पुलिस ने चारों तरफ से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को घेरकर जमकर लाठियां भांजी और गिरफ्तार कर लिया.

युवक कांग्रेसियों ने तोड़े बैरिकेड

दरअसल, जन न्याय यात्रा 24 सितंबर को जबलपुर से शुरू हुई थी. जिसका नेतृत्व मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे कर रहे थे. मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सभी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करने लगे. लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रखे थे और भारी पुलिस बल तैनात किया था. ऐसी स्थिति में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक लिया गया. कुछ देर धरने पर बैठने के बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं माने और बेरिकेड तोड़कर पुलिस को चकमा देकर सीएम हाउस की तरफ दौड़ने लगे. युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच पाते, इसके पहले पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर जमकर लाठियां भांजी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

युवक कांग्रेसियों ने तोड़े बैरिकेड

जबलपुर से 24 सितंबर से शुरू हुई, जन यात्रा का नेतृत्व कर रहे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे का कहना है कि देश और प्रदेश का युवा, बेरोजगार है. किसान परेशान हैं, महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं. कोरोना काल में आम आदमी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार को उनकी चिंता नहीं है. हमारा कहना है कि शिवराज सिंह भले धोखे से और गद्दारी से मुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन उन्हें प्रदेश की जनता की, युवाओं की और किसानों की चिंता करना चाहिए.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details