भोपाल। प्रदेश में लगातार शराब पी कर गाड़ी चलाने के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. वहीं अब ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एक अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में पकड़े जाने वाले वाहन चालकों की पहचान कर उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही व्यक्ति पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है.
ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में पुलिस हुई सख्त, चलानी कार्रवाई के साथ लाइसेंस किए जा रहे निरस्त - भोपाल
ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव वाले व्यक्ति को पहचान कर उसके लाइसेंस निरस्त कर रही है.
कुछ दिन पहले पुलिस एडीजी ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिससे कि वे इस तरह की गलती न करें. इसे लेकर भोपाल पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है और अपने चेकिंग के दौरान पाए गये इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
भोपाल ट्रैफिक एएसपी प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में लगभग इन 3 महीनों में 800 चालान काटे गए हैं. जिसमें से आरटीओ विभाग द्वारा लगभग 400 लोगों के लाइसेंस निरस्त किये गए हैं.