भोपाल।15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि मोदी जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होंगे. बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम की तौयारियों को लेकर सीएम शिवराज ने समीक्षा भी की. मीडिया से बातचीत के दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सीएम ने कहा कि, कांग्रेस भले ही आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर गालियां दे, आरोप-प्रत्यारोप लगाए, लेकिन आज चूंकि मध्यप्रदेश का जन्म हुआ है, इसलिए में गालियां नहीं दूंगा. ना ही कांग्रेस के बारे में कुछ कहूंगा.
15 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे MP
सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान पार्टी स्तर पर किस तरह के कार्यक्रम करना है, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे को हरी झंडी मिल गई है.