भोपाल।जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय में भगवान की तरह पूजे जाने वाले जननायक बिरसा मुंडा को याद किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने समुदाय के हित में कई अहम योजनाओं को भी लागू किया. पीएम ने रानी कमलापति के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि रानी कमलापति के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता. आपको बताते हैं पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1- पीएम ने जनजातीय समुदाय में बढ़ती जागरूकता को लेकर समाज के प्रबुद्ध लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एमपी में जनजातीय परिवार भी टीकाकरण के लिए आगे आए और सरकार के इस अभियान को सफल बनाया. मुझे खुशी है कि आदिवासियों में तेजी से टीकाककरण हो रहा है' 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के लिए आदिवासियों ने टीका को लगवाया, ये देश के लिए गौरव की बात है
2- पीएम ने कहा मैने काफी वक्त आदिवासी समुदाय के बीच बिताया है. जनजातीय समुदाय से लोगों को काफी कुछ सीखने की जरूरत है. जनजातियों के योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. इस सम्मान के लिए मैं पूरी जनजाति का आभार मानता हूं.सालों से वंछित रखे गए आदिवासियों को बीजेपी सरकार पहली प्राथमिकता दे रही है
3- जब हम जनजातीय समाज का उन क्रान्तिकारियों का जिक्र करते हैं जिन्होंने बलिदान दिया, तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है. इनके बारे में देश को कभी बताया ही नहीं गया, ऐसा इसलिये किया क्योंकि उन्होंने खुद को वरीयता दी. पिछली सरकारों में आदिवासियों को नज़र अंदाज़ कर दिया गया.सुख सुविधाओं से आदिवासियों को वंचित रखा