उज्जैन। महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण में हुए निर्माण का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 11 अक्टूबर यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी का यह 1 महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा होगा. सीएम शिवराज सोमवार को उज्जैन में मौजूद थे. यहां उन्होंने नृसिंह घाट के पास बन समन्वय आश्रम में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की मूर्ति का अनावरण किया.
PMO से मिली कार्यक्रम की परमीशन:महाकाल परिसर के विस्तारीकरण के तहत बन रहे महाकाल कॉरिडर के लोकार्पण करने का पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. पीएमओ ने उनकी कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने भी इसकी घोषणा कर दी है. एक माह में पीएम मोदी का यह दूसरा मध्यप्रदेश दौरा होगा. इससे पहले वे अपने जन्मदिन 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क आए थे. यहां उन्होंने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो पार्क में छोड़कर चीता प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी.