मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi Ujjain Visit 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे - महाकाल मंदिर उज्जैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 11 अक्टूबर यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी का यह 1 महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा होगा.PM Modi Ujjain Visit, Malakal temple, Malakal temple corridor

11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे पीएम मोदी
PM Modi Ujjain Visit

By

Published : Sep 19, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:09 PM IST

उज्जैन। महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण में हुए निर्माण का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 11 अक्टूबर यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी का यह 1 महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा होगा. सीएम शिवराज सोमवार को ​​​​​​उज्जैन में मौजूद थे. यहां उन्होंने नृसिंह घाट के पास बन समन्वय आश्रम में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की मूर्ति का अनावरण किया.

PM Modi Ujjain Visit

PMO से मिली कार्यक्रम की परमीशन:महाकाल परिसर के विस्तारीकरण के तहत बन रहे महाकाल कॉरिडर के लोकार्पण करने का पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. पीएमओ ने उनकी कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने भी इसकी घोषणा कर दी है. एक माह में पीएम मोदी का यह दूसरा मध्यप्रदेश दौरा होगा. इससे पहले वे अपने जन्मदिन 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क आए थे. यहां उन्होंने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो पार्क में छोड़कर चीता प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी.

अक्टूबर में उज्जैन दौरे पर आएंगे PM Modi, महाकाल मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण के कार्यों का करेंगे लोकापर्ण

तेज हुईं तैयारियां:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आने का कार्यक्रम तय होते ही प्रशासन ने भी कॉरिडोर को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मोदी पहले भी कई बार महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला उज्जैन दौरा होगा.कॉरिडोर का लोकार्पण करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके लिए महाकाल मंदिर प्रशासन ने दो रास्ते तय किए हैं, जिसमें से एसपीजी के निर्देश के मुताबिक कोई एक रास्ता तय किया जाएगा.

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details