भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी और पीएमओ में अलग अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया (PM Modi Raksha Bandhan Celebration). पीएम मोदी ने अपने घरों में काम करने वाले सफाईकर्मी, माली, चपरासी, और ड्राइवर की बेटियों से राखी बंधवाई. देश के प्रधानमंत्री की कलाई पर रेशम की डोर बांध रही इन बच्चियों के चेहरे खुशी से खिले उठे. इन बच्चियों से पीएम मोदी ने उनका नाम पूछा और उनके बारे में जानकारी ली. बच्चियों को पीएम मोदी ने आर्शीवाद भी दिया. पीएमओ की तरफ से इस मौके का वीडियो भी जारी किया गया है. (Raksha Bandhan 2022)
राहुल गांधी ने कुछ ऐसे मनाया रक्षाबंधन:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के मौके पर ट्विटर पर अपनी और बहन प्रियंका गांधी के साथ बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें साझा कीं. राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे खूबसूरत दिन आज होता है. देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे."(Rahul Gandhi photos With Priyanka Gandhi)