मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi Raksha Bandhan सफाईकर्मी, माली की बेटियों से पीएम मोदी ने बंधवाई राखी, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका संग शेयर की रक्षाबंधन की फोटो - पीएम मोदी रक्षाबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMO में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों के साथ रक्षा बंधन मनाया. उन्होंने अपने कर्मचारियों की बेटियों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. इसके साथ ही इस रक्षाबंधन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी और अपनी बहन प्रियंका गांधी के बीच का प्यार और रक्षाबंधन की फोटो ट्विटर पर शेयर की. जाने नेताओं ने कैसे मनाया भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह त्योहार. PM Modi Raksha Bandhan Celebration, Rahul Gandhi photos With Priyanka Gandhi, Raksha Bandhan 2022

PM Modi Celebrate Raksha Bandhan
पीएम मोदी ने मनाया रक्षा बंधन

By

Published : Aug 11, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 4:33 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी और पीएमओ में अलग अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया (PM Modi Raksha Bandhan Celebration). पीएम मोदी ने अपने घरों में काम करने वाले सफाईकर्मी, माली, चपरासी, और ड्राइवर की बेटियों से राखी बंधवाई. देश के प्रधानमंत्री की कलाई पर रेशम की डोर बांध रही इन बच्चियों के चेहरे खुशी से खिले उठे. इन बच्चियों से पीएम मोदी ने उनका नाम पूछा और उनके बारे में जानकारी ली. बच्चियों को पीएम मोदी ने आर्शीवाद भी दिया. पीएमओ की तरफ से इस मौके का वीडियो भी जारी किया गया है. (Raksha Bandhan 2022)

राहुल गांधी ने कुछ ऐसे मनाया रक्षाबंधन:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के मौके पर ट्विटर पर अपनी और बहन प्रियंका गांधी के साथ बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें साझा कीं. राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे खूबसूरत दिन आज होता है. देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे."(Rahul Gandhi photos With Priyanka Gandhi)

प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें
केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने मुख्तार अब्बास नकवी को बांधी राखी

Raksha Bandhan बाबा महाकाल को बांधी गई सबसे बड़ी राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगाया गया भोग

सद्भाव और स्नेह की तस्वीर देखें:केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के निवास पर जाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और उन्हें राखी बांधी. सोशल मीडिया पर साध्वी निरंजन ज्योति और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की तस्वीरें भी हैं. इस फोटो में साध्वी निरंजन ज्योति नकवी की आरती उतारते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि नकवी उन्हें मिठाई खिला रहे हैं.(PM Modi Raksha Bandhan Celebration)

Last Updated : Aug 11, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details