भोपाल।रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में जनकल्याण की योजनाओं पर मंथन होगा. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री कृषि और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर मध्यप्रदेश में किए गए कामों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले का ये कान्क्लेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तेरह और चौदह दिसंबर को वाराणसी में हुआ था.(PM Modi organize meeting of Chief Minister Council in Delhi)
बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा: दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ग्रामीण विकास की योजनाओं पर मंथन होगा. कृषि विकास की योजनाओं, खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए इस पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. मध्यप्रदेश में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्राकृतिक खेती का पाठयक्रम प्रारंभ किया जा रहा है. स्नातक और डिग्री कोर्स जैसे जैविक खेती के सिद्धांत और व्यवहार विषय में पढ़ाया जाएगा. स्नातकोत्तर डिग्री प्रारंभ करने का प्रस्ताव भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को भेजा जा चुका है. प्रदेश में दस हजार किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन किया गया है. (Chief Minister Council meeting in Delhi)