मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CM Council Meeting: दिल्ली में पीएम मोदी की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक से पहले सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, जनकल्याण की योजनाओं पर मंथन - मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक

रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी, जिसमें सारे राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसको लेकर शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सभी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. (Chief Minister Council meeting in Delhi)

CM Shivraj Singh Chauhan Meeting with Ministers
मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक

By

Published : Jul 23, 2022, 10:30 PM IST

भोपाल।रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में जनकल्याण की योजनाओं पर मंथन होगा. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री कृषि और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं पर मध्यप्रदेश में किए गए कामों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले का ये कान्क्लेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में तेरह और चौदह दिसंबर को वाराणसी में हुआ था.(PM Modi organize meeting of Chief Minister Council in Delhi)

बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा: दिल्ली में होने वाली इस बैठक में ग्रामीण विकास की योजनाओं पर मंथन होगा. कृषि विकास की योजनाओं, खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए इस पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. मध्यप्रदेश में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्राकृतिक खेती का पाठयक्रम प्रारंभ किया जा रहा है. स्नातक और डिग्री कोर्स जैसे जैविक खेती के सिद्धांत और व्यवहार विषय में पढ़ाया जाएगा. स्नातकोत्तर डिग्री प्रारंभ करने का प्रस्ताव भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को भेजा जा चुका है. प्रदेश में दस हजार किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन किया गया है. (Chief Minister Council meeting in Delhi)

MP में संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को जुलाई से मिलेगा स्कॉलरशिप

सीएम ने की समीक्षा बैठक:सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम बैठक से पहले भोपाल में नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की(CM Shivraj Singh Chauhan Meeting with Ministers). कुल 263 नवीन एफपीओ का गठन करने के लक्ष्य के विरुद्ध 190 एफपीओ गठित किए जा चुके हैं. प्रदेश में 59 हजार 73 किसानों ने एक लाख 89 हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक कृषि के लिए पंजीयन कराया है. मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना नामक नवीन योजना शुरु की गई है. इसके जरिए प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. प्रदेश में कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, प्रदर्शन, फार्म स्कूल, कृषक रुचि समूह जैसी गतिविधियां अनिवार्य की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details