नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन देश के खातिर देशवासियों ने जिस तरह का सम्मान दिखाया है. उसके लिए वह देशवासियों को नमन करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा-कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन जरूरी, देशवासियों को नमन करता हूं - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा कि देशवासियों ने लॉकडाउन के दौरान जो जज्बा दिखाया है. उसके लिए वह देश के लोगों को नमन करते हैं, हमें आगे भी यह लड़ाई मिलकर लड़नी है.
पीएम ने कहा कि कोई अपनों से दूर है तो कई कही फंसा हुआ है. बावजूद इसके लिए देश के लोग लॉकाडाउन का पालन करते रहे. यह अच्छी बात है हम सभी को मिलकर इस माहामारी से निपटना होगा. इसके लिए सबके सहयोग की जरुरत है. पीएम ने कहा कि देश लोगों को परेशानी जरुर हुई लेकिन लॉकडाउन का अच्छा असर देखने को मिला है.
क्योंकि कोरोना की चेन तौड़ने में लॉकडाउन कारगर कदम साबित हुआ. जिसका फायदा देश को मिला. कोरोना के मामलों को रोकने के लिए अब देश तेजी से काम कर रहा है. आप सब के इस सहयोग के लिए में सभी को नमन करता हूं और उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह हम डटकर मुकाबला करेंगे.