मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Azadi Ka Amrit Mahotsav: पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा होंगे शामिल - पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे. बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बातचीत होगी. (Azadi Ka Amrit Mahotsav) (PM Modi calls Meeting)

Azadi Ka Amrit Mahotsav
पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

By

Published : Aug 6, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 10:21 AM IST

भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को लेकर नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. बैठक आज शनिवार शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होगी. सीएम शिवराज भोपाल नगर निगम के महापौर शपथ ग्रहण के बाद दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Har Ghar Tiranga: स्व सहायता समूह की महिलाओं से आज चर्चा करेंगे सीएम शिवराज, अनाथ बच्चों से भी होंगे रूबरू

बैठक में तैयारियों की समीक्षा: बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न को लेकर होने वाली तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि भारत में आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का आयोजन हो रहा है. केंद्र सरकार ने भी इसको लेकर विशेष इंतजाम किए हैं. पीएम मोदी ने देश वासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी की है.

अपडेट जारी...

(Azadi Ka Amrit Mahotsav) (PM Modi calls Meeting) (Shivraj and VD Sharma attend)

Last Updated : Aug 6, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details