भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) को लेकर प्रदेश की राजधानी में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं के नाम भी तय हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मंच पर दो कतारों में 16 नेता मौजूद रहेंगे. इनमें से केवल तीन नेता गैर आदिवासी (tribal leader) होंगे, जबकि बाकी 13 नेता आदिवासी रहेंगे. प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी की मौजूदगी में पहली बार किसी सम्मेलन में 60 वर्ष से कम उम्र वाले प्रदेश के 9 आदिवासी नेता मंच पर एक साथ बैठेंगे.
तीन नेताओं को मिलेगा संबोधन का मौका
मंच और पंडाल में हर तरफ आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी. मंच के एक हिस्से में गोंड पेंटिंग बनाई है. पीएम और सीएम के अलावा सिर्फ 3 नेताओं को संबोधन का मौके मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्युरिटी को लेकर भी खास इंतजाम किये गए हैं.
ये घोषणाएं करेंगे प्रधानमंत्री
- राशन आपके द्वार योजना 89 ट्राइबल ब्लॉक में शुरू होगी.
- सिकल सेल एनीमिया बीमारी से निजाते पाने के लिए मिशन प्रारंभ होगा.
- छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह होगा.
- मप्र औषधीय पादप और देवारण्य औषधीय पादक बोर्ड का गठन.
- सामुदायिक वन प्रबंधन का अधिकार आदिवासी समाज को दिया जाएगा.
- पंचायत पीईएसए एक्ट नए नियमों के साथ प्रदेश में लागू होगा.
- आदिवासी विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से ही NEET और JEE मेंस की परीक्षा की तैयारी के लिए स्मार्ट क्लासेस शुरू होगी.
- प्रत्येक गांव में चार व्यक्तियों को ग्रामीण इंजीनियर के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी. युवाओं को पुलिस को व सेना में भर्ती के लिए ट्रेनिंग.
मंच पर बैठेंगे 16 नेता, ज्यादातर आदिवासी
जनजाति सम्मेलन में मांच को दो भागों में विभाजित किया है, जहां 16 नेता बैठेंगे. इनमें मंच-1 पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल बैठेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में 13 आदिवासी नेता मंच-2 पर बैठेंगे, जो कुछ इस तरह हैं-
- बिसाहुलाल सिंह, मंत्री
- मीना सिंह, मंत्री (मध्य प्रदेश)
- अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
- फग्गन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री
- विजय शाह, मंत्री (मध्य प्रदेश)
- ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व मंत्री
- गजेंद्र सिंह पटेल, सांसद
- दुर्गादास उईके, सांसद
- हिमद्रि सिंह, सांसद
- संपतिया उईके, सांसद
- सुमैर सिंह सोलंकी, सांसद
- काल सिंह भाभर, पूर्व विधायक