भोपाल। ये खबर उन लोगों के लिए बेहद काम की है जो किसान सम्मान निधि का इंतजार कर रहे हैं. अब खुश हो जाएं क्योंकि केंद्र सरकार पीएम किसान स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त जारी कर रही है. आपके खाते में ट्रांसफर होने वाली है 6000 रुपये की राशि. ये उन लोगों के लिए भी बेदह जरुरी खबर है जिनके नाम 10वीं लिस्ट में शामिल नहीं है. उन सभी लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर सरकार ने दिया है. आपको 155261 या 011-24300606 नंबर पर कॉल कनेक्ट करके मदद लेनी है और साथ ही अपनी समस्या बतानी है. आप अपना यहां से नाम भी जुड़वा सकते हैं.
ऑनलाइन भी नाम रजिस्टर कराने की सुविधा
आपको अगर शिकायत हेल्पलाइन नंबर से साल्व नहीं हो रही तो अपने जिले के ऑफिस में जाकर अधिकारी से भी संपर्क करें. इसके साथ ही पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट है. https://pmkisan.gov.in
इन लोगों को मिलेगा स्कीम का फायदा
आपकी उम्र 18 से 40 साल के है तो आप इसके लिए योग्य हैं. इसके साथ ही आप पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन रखते हैं तो ये जरुरी योग्यता में शामिल है. जिन किसानों के पास खेती की जमीन नहीं है उन्हे इसका फायदा नहीं मिलेगा.
कैसे करें चेक
- पहले पीएम किसान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर लॉगइन करें.
- होम पेज पर फार्मर कॉर्नर (Farmers Corner) ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- क्लिक करने के बाद लाभार्थी की लिस्ट (Beneficiaries List) पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने ड्रॉप डाउन बॉक्स आएगा, इसे भी क्लिक करें.
- इसके बाद आप राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव को सिलेक्ट करके फॉर्म को फिल कर दें.
- आखिर में गेट रिपोर्ट (Get Report) पर क्लिक करें.
- लाभार्थियों की लिस्ट (Beneficiaries List) कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा. इसमें आप अपना नाम देखें और उसी के अनुसार अपना नाम जोड़ने की प्रॉसेस कर सकते हैं.