भोपाल। शिवराज सरकार पूरे प्रदेश में पौधारोपण समारोह के एक वर्ष पूरे होने पर पौधरोपण अभियान चला रही है. मुख्ममंत्री शिवराज सिंह के पौधरोपण अभियान को 19 फरवरी को एक साल हो चुका है. सीएम शिवराज ने साल भर में 400 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. सीएम जहां भी जाते हैं वहां वो पौधा रोपण करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कई मंत्री-सांसद और नेताओं ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में पौधरोपण किया.
दो वजहों से सुर्खियों में रहा सीएम का पौधारोपण कार्यक्रम
सीएम के साथ पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद प्रज्ञा सिंह तेज धूप सहन नहीं कर सकीं, गर्मी ज्यादा होने की वजह से पौधरोपण समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार पड़ गईं और गश खाकर जमीन पर गिर पड़ी, सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाकर अस्पताल भेजा. वहीं कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खफा नजर आए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थिति में मंच पर जगह नहीं मिलने से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नाराज हो गए. मंच पर जगह नहीं मिलने पर आम लोगों के साथ कुर्सी पर सबसे पीछे जाकर बैठ गए. अफसर और पार्टी पदाधिकारियों को मनाने के पश्चात् नरोत्तम मिश्रा मंच पर गए.