भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्री बृजेंद्र यादव का अपनी ही सरकार के प्रति बेतुका बयान सामने आया है. बृजेन्द्र सिंह यादव ने अपने साथी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने किसानों की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि- "उनके पास जहर खाने के लिए भी पैसा नहीं है". दरअसल, अशोक नगर में एक सरकारी बैठक चल रही थी, इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव दोनों शामिल हुए थे, इसके अलावा बिजली कंपनियों के अधिकारी भी थे.
किसानों पर बृजेंद्र सिंह यादव का बयान कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज, बोले- फसल बीमा राशि के नाम पर ठगे जा रहे हैं किसान
पीएचई मंत्री को आया गुस्सा
बैठक में ये मुद्दा सामने आया कि प्रदेश के गांवों में किसानों की बिजली काटी जा रही है, जबकि अभी स्कूलों की परीक्षाएं चल रही हैं. इस पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारी पर गुस्सा निकाला. यादव ने कहा कि- "पिछली फसल में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं और उनके पास जहर खाने को भी पैसा नहीं हैं.आने वाली फसल बहुत अच्छी आ रही है किसान सारा बिल दे देंगे, इसलिए अभी बिजली नहीं काटी जाए".
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडीओ को टैग कर हमला बोलते हुए कहा कि- "इससे ख़ुद ही शिवराज जी के 22 माह में किसानो के खाते में 1.72 लाख करोड़ डालने के दावे की हक़ीक़त समझी जा सकती है, मुआवज़े, फसल बीमा की राशि मिलने की वास्तविकता समझी जा सकती है…?"
(PHE Minister Brijendra Singh Yadav) (Brijendra Singh Yadav statement on farmers)