भोपाल। घरेलू बाजार में दो दिनों की स्थिरता के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम पढ़ गए. दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल के ग्राहकों ने दाम में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण चैन की सांस ली थी. पिछले सप्ताह में भी देखें तो दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में हर रोज दाम बढ़े. सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने फिर से दाम बढ़ा दिए. दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में बुधवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 106.19 रुपये पर पहुंच गया. डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 94.92 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.भोपाल में पेट्रोल 114.45 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 103.78 रुपए प्रति लीटर है.
17 दिनों में 5 रुपए बढ़ गए पेट्रोल के दाम
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है. बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला. इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 85 डॉलर के पार हैं. इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं. पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 17 दिनों में ही यह 5.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
6 रुपए बढ़ गए 20 दिनों में डीजल के दाम
पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ है. कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है. लेकिन भारत में खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है. बीते 24 सितंबर से डीजल के दाम बढ़ने शुरु हुए,तो अभी तक बढ़ते जा रहे हैं. बीच में कुछ दिनों के लिए राहत मिली थी. इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है. बीते 20 दिनों में ही यह 6.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स (Tax on Petrol and Diesel) लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
शहर | पेट्रोल के दाम |