भोपाल।राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 8 जिलों में पेट्रोल-डीज़ल का संकट गहरा गया है. दरअसल, रिलायंस पेट्रोलियम द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) को पेट्रोल और डीज़ल नहीं दिया जा रहा है, इसके पीछे की वजह रिलायंस को लग रहा घाटा है. केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने और राज्य सरकारों के पेट्रोल और डीज़ल पर अधिभार कम किये जाने से मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल का संकट बढ़ रहा है.
रिलायंस ने HPCL को पेट्रोल और डीज़ल देना बंद किया:पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि- " मध्य प्रदेश के सात से आठ जिलों में और खास तौर से हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum Corporation Limited ) के पंपों पर 70 फ़ीसदी पेट्रोल और डीज़ल की कमी आ गई है, जिसके चलते यह पेट्रोल पंप फिलहाल बंद हो गए हैं.
पेट्रोल उत्पादक देशों ने तेल का उत्पादन प्रतिदिन बढ़ाया:भोपाल, होशंगाबाद ,सीहोर ,रायसेन, नरसिंहपुर, राजगढ़ के साथ लगे हुए जिलों में HPCL के पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं. ये स्थिति तब बन गई है जब ओपेक, रूस समेत अन्य सहयोगी देशों के बीच कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाकर प्रतिदिन 6.48 लाख बैरल कर दिया गया है.