भोपाल। गुरुवार को इंफोर्समेंट डायरेक्ट ने भोपाल के पीपुल्स ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की है, (ED Raid in Bhopal) ईडी की मुंबई की टीम ने देर रात ग्रुप के करोंद स्थित ऑफिस पर छापे की कार्रवाई शुरू की. बता दें कि ईडी की टीम करीब 15 गाडियों में इंदौर से भोपाल पहुंची थी, ईडी को सूचना मिली थी कि पीपुल्स ग्रुप में विदेशी फंडिंग (Bhopal foreign funding case) को लेकर बड़ी गड़बड़ी हो रही है. जिसके बाद कार्रवाई के दौरान ईडी ने ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला और टीम ने कई दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी कराई.
कुछ भी बोलने से बचते रहे अधिकारी: ईडी की टीम देर रात करीब 1 बजे पीपुल्स ग्रुप के करोंद स्थिति कॉर्पोरेट ऑफिस पहुंची, जहां टीम को ऑफिस खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. देर रात शुरू हुई छापेमार कार्रवाई (Peoples Group ED Raid) दोपहर तक जारी रही. इस दौरान ईडी की टीम ने ग्रुप में हुए इंवेस्टमेंट को लेकर दस्तावेज खंगाले, इसके साथ ही ईडी की टीम ने पीपुल्स ग्रुप के हॉस्पिटल सहित दूसरे ऑफिसों में भी दस्तावेजों की छानबीन की.