भोपाल।नगरी निकाय चुनाव में भोपाल के वार्ड 52 के रहवासियों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है, हाथों में स्लोगन लेकर उन्होंने कहा कि "जब तक वार्ड में रोड नहीं बनती तब तक किसी को वोट नहीं दिया जाएगा." यह लोग पिछले 2 साल से रोड की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन से लेकर तमाम जगह शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अब उन्होंने निकाय चुनाव में संबंधित प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की ठानी है. (MP Local Body Election 2022)
वोट मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने ना आए कोई भी प्रत्याशी:नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही वार्ड में स्थानीय समस्याओं को लेकर भी अब रहवासियों का गुस्सा फूटने लगा है, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अब उन्होंने वोट नहीं देने की ठानी है. भोपाल के मिसरोद स्थित वार्ड 52 के हिमालय रेसिडेंसी के रहवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर वार्ड में बैनर पोस्टर लगा दिए हैं, जिसमें लिखा है.. रोड नहीं तो वोट नहीं. अपने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने इसमें लिखा कि "कृपया कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने ना आए, सड़क नहीं तो वोट नहीं, नो रोड नो वोट.."
'नो रोड नो वोट' नारे के साथ रहवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई: हिमालय रेसिडेंसी के रहवासी सुनील का कहना है कि "पिछले 2 साल से रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है, 8 बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद कमिश्नर, नगर निगम को ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं निकला. इस क्षेत्र में 2000 से अधिक लोग रहते हैं, जबकि आसपास दो बड़े स्कूल भी हैं. बच्चे कई बार इन गड्ढों में गिरकर घायल भी हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई."
MP Nikay Chunav: नाराज नेताओं की मनुहार में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, सीएम जाएंगे जबलपुर, कमलनाथ ने बंगले पर ली बैठक
जब तक रोड नहीं तब तक वोट नहीं:रहवासियों का कहना है कि "हर बार जो भी व्यक्ति यहां आता है, वह रोड बनाने की बात कहता है. रोड इतनी खराब है कि दलदल में तब्दील हो गई है और जरा सी बारिश में कीचड़ भर जाता है, इसलिए अब फैसला किया गया है कि जब तक रोड नहीं बन जाती या रोड का लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक यह किसी को भी वोट नहीं देंगे."