मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सदस्यता अभियान में क्यों नहीं दिख रहे नरोत्तम मिश्रा, गुटबाजी में घिरी बीजेपीः पीसी शर्मा - सदस्यता अभियान में नहीं है नरोत्तम मिश्रा

पीसी शर्मा ने बीजेपी के सदस्यता अभियान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नए सदस्यों की संख्या उस प्रकार बढ़ा रही हैं, जैसे प्रदेश में बिजली के बिल बढ़ रहे हैं, जबकि उनकी ही पार्टी के कई नेता इस कार्यक्रम से बाहर हैं.

pc sharma ex minister
पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

By

Published : Aug 24, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 1:25 PM IST

भोपाल। ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आज आखिरी दिन है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी के इस अभियान से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की दूरी चर्चा का विषय बनी है. जिस पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि ग्वालियर-चंबल में बीजेपी कई भागों में बंटी है. जो दिख भी रहा है.

पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री

शर्मा ने कहा कि सारे बड़े नेता हैं, लेकिन ये समझ में नहीं आ रहा कि कौन कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिला रहा है. न ये बताया जा रहा है कितने सदस्य हैं. प्रद्युम्न सिंह तोमर बीजेपी के नए सदस्यों की संख्या उस प्रकार बढ़ा रहे हैं, जैसे प्रदेश में बिजली के बिल बढ़ रहे हैं. लेकिन बताना चाहता हूं कि कांग्रेस का असली कार्यकर्ता कहीं नहीं जा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष चयन के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सर्वसमिति से सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना था, कोरोना महामारी के बाद संगठन के चुनाव होंगे. गांधी परिवार का देश की आजादी से देश के निर्माण तक में योगदान रहा है. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी में जो भी अध्यक्ष बने, कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्वीकार होगा.

Last Updated : Aug 24, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details