भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दो बच्चों वाले बयान पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संघ के एजेंडे पर ही चलती है. जिन्होंने संविधान से ही छेड़छाड़ कर दी वो कुछ भी करने की सोच सकते हैं. कांग्रेस बाबा साहब के संविधान और महात्मा गांधी के सिंद्धातों पर चलती है.
मोहन भागवत के बयान पर पीसी शर्मा ने साधा निशाना, कहा-बीजेपी में चलता है संघ का एजेंडा, कांग्रेस में नहीं - पीसी शर्मा
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ही आरएसएस के एजेंडे पर चलती है. लेकिन कांग्रेस संविधान के हिसाब से चलती है.
भूमिहीनों को दिए जाएंगे पट्टे
पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भूमिहीनों को पट्टे दिए जाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है. हमने शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भूमिहीनों को भी शामिल किया है. कमलनाथ सरकार जल्द ही प्रदेश के भूमिहीनों को पट्टे दिए जाएंगे जिस पर वे अपना मकान बना सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के पट्टों की योजना को कैबिनेट ने पास कर दिया है.
वहीं भूमिहीनों के पट्टे छीने जाने के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल के मुद्दे पर पीसी शर्मा ने कहा कि विधायक से बात की जाएगी. उन्होंने कहा सबको अपनी बात रखने का हक. पीसी शर्मा ने कहा कि विधायक जब भी सीएम से मिलने का समय मांगते है सीएम उन्हें समय देते हैं. मंत्री भी लगातार विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं. माफियाओं की कार्रवाई पर पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार केवल माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का हो.