भोपाल। इस बार मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश हुई और इस बारिश का असर प्रदेश की सड़कों पर भी देखने को मिला. जिस पर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा राजधानी भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के पास की सड़कों का हाल जानने निकले. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने ऐसा बयान दे दिया जिससे सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है.
विजयवर्गीय के गालों की तरह हैं MP की सड़कें, जिसे बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के गालों की तरह करेंगे : पीसी शर्मा - पीसी शर्मा
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विवादित बयान दिया. उन्होंने प्रदेश की खराब सड़कों पर कहा कि फिलहाल मध्यप्रदेश की सड़के कैलाश विजवयर्गीय के गालों की तरह है लेकिन इन्हें हम जल्द ही हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाएंगे.
पीसी शर्मा ने एमपी की सड़कों की तुलना बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गाल से कर दी. उन्होंने कहा कि भले ही अभी प्रदेश की सड़के कैलाश विजयर्गीय के गालों की तरह हो. लेकिन आने वाले वक्त में ये सड़के बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी की गाल की तरह बनावाई जाएगी.
तत्कालीन शिवराज सरकार है खराब सड़कों की जिम्मेदार
इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सड़कों का हाल देखकर तत्कालीन बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चीन, अमेरिका वाशिंगटन घूम आए लेकिन अमेरिका जैसी सड़के वह बना नहीं पाए. मंत्री वर्मा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान से बड़ा कोई घोषणावीर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिन के अंदर एमपी की सड़कें केसर की तरह बना देंगे.